Video Call Scam: बेंगलुरु की एक महिला वकील ने वीडियो कॉल पर ठगों द्वारा धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों के एक ग्रुप में उसके साथ ऑनलाइन ठगी की है.आरोपियों ने 15 लाख रुपये ठगने के लिए उसे कैमरे के सामने कपड़े उतारने के लिए भी मजबूर किया.
पीड़िता के मुताबिक, यह घटना 3 अप्रैल दोपहर 2.15 बजे से लेकर 5 अप्रैल 1.15 बजे के बीच की है.
साइबर ठगों ने कैमरे पर उतरवाए कपड़े, फिर ब्लैकमेल कर लूटे 10 लाख रुपये
Bengaluru, Karnataka | A woman lawyer has lodged a complaint with the police, claiming that she was scammed by a group of people and was made to strip on a video call.
In her complaint, the woman alleged that on April 3, she was contacted by some people who introduced…
— ANI (@ANI) April 10, 2024
अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि ठगों ने उससे व्हाट्सएप कॉल पर संपर्क किया था. उन्होंने खुद को सीमा शुल्क अधिकारी बताया और कहा कि उसके नाम पर एक दवा का पैकेज सिंगापुर से भेजा जा रहा था, जो एमडीएमए (नशीली दवा) के साथ पकड़ा गया है. उनके खिलाफ मानव तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हो सकता है. इससे बचने के लिए उसे जांच में शामिल होना होगा.
करीब 36 घंटे तक चली ऑनलाइन कॉल में ठगों ने महिला को मादक द्रव्य परीक्षण के लिए कपड़े उतारने को कहा. इसके बाद वह महिला को नग्न अवस्था में रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने लगे. आरोपियों ने पीड़िता से पहले 10 लाख ट्रांसफर करवा लिए, फिर 5 लाख रुपये ट्रांसफर करने की डिमांड करने लगे. ऐसा न करने पर उन्होंने महिला वकील के वीडियो को डार्क वेब पर जारी करने की धमकी भी दी. इसके बाद महिला वकील ने परेशान होकर कॉल काट दिया और पुलिस से संपर्क किया.
इस मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. ऐसे में अगर आपको भी ऐसी कोई कॉल आती है, तो किसी भी निजी जानकारी का खुलासा न करें और तुरंत पुलिस से संपर्क करें.