Rafale Deal: राफेल विवाद को लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच घमासान जारी है. इस मुद्दे को लेकर संसद में भी सरकार और विपक्ष के बीच जमकर बहस हो चुकी है. दोनों पार्टियों के बीच मचे इस घमासान के बीच एक छोटी सी बच्ची ने बड़े ही रोचक अंदाज में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को राफेल की कीमत (Rafale Deal Price) समझाने की कोशिश की है. 8 साल की बच्ची (8 Years old Girl) द्वारा राफेल की कीमत समझाए जाने का यह वीडियो खुद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (Defense Minister Nirmala Sitharaman) ने शेयर किया है और राहुल गांधी को राफेल की कीमत रोचक तरीके से बताए जाने के लिए धन्यवाद भी दिया है.
8 साल की इस बच्ची ने अपने वीडियो में कहा है कि वो राफेल मुद्दे को बहुत आसान तरीके से समझाना चाहती है. इसके लिए लड़की ने ज्योमेट्री बॉक्स का सहारा लेते हुए कहा कि यह खाली ज्योमेट्री बॉक्स राहुल गांधी का है, जिसकी कीमत 720 करोड़ रुपए है. जबकि दूसरा भरा हुआ ज्योमेट्री बॉक्स (राफेल) पीएम मोदी का है, जो आधुनिक हथियारों से लैस है और इसकी कीमत 1600 करोड़ रुपए है.
Thanks for posting this. My special thanks to this smart young lady (dear child, if affection permitted) for taking interest in the matter of fighter aircraft #Rafale. My good wishes for her to fly one of them as a trained fighter pilot of the @IAF_MCC @DefenceMinIndia https://t.co/fsteyBIw1U
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) January 10, 2019
इन दोनों ज्योमेट्री बॉक्स की मदद से लड़की ने राफेल की कीमत समझाते हुए कहा कि राहुल गांधी जी को इतनी सी बात समझ नहीं आ रही है कि वो जिस दाम की बात कर रहे हैं वो विमान की देसी कीमत है, बता दें कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को शेयर करते हुए निर्मला सीतारमण ने बच्ची को धन्यवाद दिया है. यह भी पढ़ें: राफेल पर आर-पार के मूड में राहुल गांधी, कहा- HAL को दिया गया ऑर्डर साबित करें या इस्तीफा दें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
बता दें कि हाल ही में लोकसभा में राफेल डील पर बहस के दौरान रक्षी मंत्री ने कहा था कि यह देश की सुरक्षा का संवेदनशील मसला है और कांग्रेस को रक्षा सौदे की गोपनीयता को समझना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था कि जब आप एक झूठ बोलते हैं तो उस झूठ को छुपाने के लिए कई और झूठ बोलने पड़ते हैं, इसलिए राफेल पर पीएम मोदी के झूठ का बचाव करने के लिए रक्षा मंत्री ने संसद में झूठ बोला.