Vidarbha Weather Forecast : विदर्भ में बारिश का जोर बढ़ने के आसार है. आनेवाली 10 जुलाई तक बारिश का 'येलो अलर्ट ' दिया गया है. विदर्भ के साथ ही कोंकण में भी काफी बारिश होनेवाली है. कोंकण में कई जगहों पर भारी बारिश जारी है. कुछ जिलों में 'येलो अलर्ट तो वही कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. अगले पांच दिनों तक विदर्भ और कोंकण में जोरदार बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने दिया है.
विदर्भ में सुबह से बारिश शुरू है. बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन आज सुबह से बारिश शुरू हो चुकी है. ये बारिश सभी तरफ बरस रही है. मानसून की बारिश सभी तरफ हो रही थी, लेकिन विदर्भ में बारिश नहीं हो रही थी. पश्चिम विदर्भ में थोड़ी बहुत बारिश हुई थी, लेकिन पूर्व विदर्भ में बारिश नहीं थी. लेकिन कुछ दिन पहले बेमौसम बारिश ने विदर्भ में जमकर नुकसान किया था. रविवार को विदर्भ में सभी जगहों पर बारिश हुई. ये भी पढ़े :Flood Threat In Bihar: बिहार के पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज में बाढ़ का खतरा, हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन
विदर्भ में आठ और 10 जुलाई के दौरान कुछ जिलों में जोरदार बारिश का अनुमान लगाया गया है और ऐसे जगहों पर 'येलो अलर्ट ' दिया गया है. विदर्भ और कोंकण में आनेवाले पांच दिन और बारिश बढ़ने के आसार है. भारतीय मौसम विभाग ने रायगढ़ ,रत्नागिरी,सिंधुदुर्ग जिले में अगले पांच दिनों के लिए बारिश का 'येलो अलर्ट ' दिया गया है. तो वही पुणे ,सातारा जिले में भी जोरदार बारिश की चेतावनी दी गई है. तो वही मराठवाडा के औरंगाबाद ,जालना ,उस्मानाबाद ,नांदेड जिले में अगले दो दिनों तक 'येलो अलर्ट 'दिया गया है.