Varanasi Gangraped Case: 'अपनी बेटी को खिलाड़ी बनाना चाह रहा था...': ड्रग्स देकर सात दिन तक की हैवानियत, 23 में से 10 आरोपी गिरफ्तार (Watch Video)
Representative Image Created Using AI

Varanasi Gangraped Case: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 19 साल की लड़की के साथ कथित रूप से 23 लोगों ने सात दिनों तक गैंगरेप किया. पुलिस ने इस मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह घटना 29 मार्च से शुरू हुई, जब लड़की घर से अचानकर लापता हो गई.

पीड़िता 4 अप्रैल को किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर वापस घर पहुंची और आपबीती सुनाई. इसके बाद परिवार ने तुरंत लालपुर पांडेयपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढें: Varanasi Horror: वाराणसी में खौफनाक वारदात, नशा देकर 23 दरिंदों ने सात दिन तक 19 वर्षीय युवती से किया गैंगरेप

'मेरी बेटी के साथ 4 दिनों तक हैवानियत

पीड़िता और उसके परिजनों का बयान

लड़की की मां के मुताबिक, उनकी बेटी को पहले एक आरोपी कैफे में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इसके बाद अलग-अलग जगहों जैसे होटल, गोदाम और सड़क किनारे उसे नशीला पदार्थ देकर कई लोगों ने बार-बार दुष्कर्म किया. पीड़िता के पिता ने कहा, "मैं अपनी बेटी को खिलाड़ी बनाना चाहता था, लेकिन उसके साथ 4 दिनों तक हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं."

पीड़िता ने बताया कि उसे ड्रग मिलाकर नूडल्स तक खिलाए गए और बेहोशी की हालत में उसका बार-बार शोषण हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरुणा जोन के डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने IPC की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस के अनुसार, तीन टीमें बनाकर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल और काउंसलिंग कराई जा रही है.

वाराणसी जैसे शहर में इतनी बर्बरता ने न सिर्फ परिवार को बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी सभी दोषियों को पकड़कर सख्त सजा दिलवा पाती है.