![Varanasi: काशी विश्वनाथ परिसर में जर्जर मकान गिरा, दो की मौत, सात घायल Varanasi: काशी विश्वनाथ परिसर में जर्जर मकान गिरा, दो की मौत, सात घायल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/06/pjimage-2019-06-17T180410.705-380x214.jpg)
वाराणसी: काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) परिसर में मंगलवार तड़के एक जर्जर इमारत के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. ये इमारत काशी विश्वनाथ धाम के आसपास के क्षेत्र में थी और पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के प्रवासी मजदूरों ने कब्जा कर लिया था. Corona in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बेड, आईसीयू और ऑक्सीजन बढ़ाने पर दिया जोर
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वरिष्ठ अधिकारी बचाव कार्य की निगरानी के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. हादसे को लेकरआगे के विवरण की प्रतीक्षा है.
सोमवार की रात कार्यदायी संस्था के मजदूर गोयनका छात्रावास के जर्जर हिस्से के नीचे सोए हुए थे. मंगलवार तड़के चार बजे के लगभग छात्रावास का जर्जर हिस्सा अचानक भरभरा कर गिरने से उसके मलबे के नीचे नौ मजदूर दब गए. चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे कॉरिडोर में तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी को मलबे के नीचे से बाहर निकाला और कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचाया.
दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र में विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए हो रही खुदाई की वजह से मकान की नींव कमजोर हो गई थी, जिसके वजह से यह हादसा हुआ. फिलहाल जिला प्रशासन मामले की जांच की बात कह रहा है.