यूपी: यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, लखनऊ से दिल्ली आ रही बस नाले में गिरी, 29 लोगों की मौत, 40 घायल
हादसे में 29 लोगों की मौत ( फोटो क्रेडिट- ANI )

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण हादसे की खबर आ रही है. हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है. शुरुवाती जानकारी के मुताबिक जनरथ बस यमुना ऐक्सप्रेसवे ( Yamuna Expressway) से नीचे गिर गई है. वहीं इस हादसे में तकरीबन 40 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि भीड़ से भरी बस उस वक्त हादसे का शिकार हुई जब वो झरना नाला पर से गुजर रही थी. फिलहाल बचाव के स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी जुटे हैं.

वहीं इस भीषण हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने  दुख जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. खबरों के मुताबिक सरकार ने मृतकों के परिवार को पांच पांच लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है.

हादसे की वजह बस की तेज स्पीड और ड्राइवर के नींद में होने को माना जा रहा है, फिलहाल अभी तक इस मामले पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ. जिसमें 29 लोगों की मौत और 40 लोग घायल हो गए. बता दें कि बस में कुल 50 लोग सवार थे और बस एसी वाली थी. मरने वालों में डेढ़ साल की बच्ची, 15-16 की एक लड़की समेत 27 पुरुष शामिल हैं.