उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को भीषण बादल फटने से भारी तबाही मच गई है. इस घटना ने धाराली गांव और हर्षिल आर्मी कैंप को चपेट में ले लिया. भारी मलबे और पानी की धार ने खीरगाड़ क्षेत्र में कहर बरपाया, जिससे कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लापता बताए जा रहे हैं. सेना, ITBP, NDRF और SDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और अब तक 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई है. मलबे में फंसे लोगों को निकालने और प्रभावित इलाकों में सहायता पहुंचाने का काम लगातार जारी है.
मौसम विभाग ने पहले ही जारी की थी चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 1 अगस्त से ही भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनियां जारी की थीं. 4 और 5 अगस्त को भी इस संबंध में अपडेट दिए गए थे, जिसमें जान-माल के नुकसान की आशंका जताई गई थी. अब भी राज्य के कई हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
चमोली में भूस्खलन से बद्रीनाथ हाईवे बंद, तीर्थयात्रा रुकी
चमोली जिले में लगातार बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है, जिससे बद्रीनाथ हाईवे के कई हिस्सों – कर्णप्रयाग, पागल नाला, कंचन गंगा और भनिरपानी – पर मलबा जमा हो गया है. चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है. सड़कें साफ करने और कनेक्टिविटी बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी दो दिन उत्तरकाशी में रहेंगे तैनात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि वे मौसम साफ होते ही उत्तरकाशी पहुंचेंगे और दो दिन वहीं रहकर राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी करेंगे. वे बुधवार सुबह 9 बजे राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा भी करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेंगे.
जरूरी न हो तो यात्रा टालें, मुख्यमंत्री की अपील
सीएम धामी ने जनता से अपील की है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं होता, अनावश्यक यात्रा से बचें. उन्होंने कहा, "आपकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. कृपया सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें."
जरूरी हेल्पलाइन नंबर
- उत्तरकाशी जिला प्रशासन: 01374-222126, 222722, 9456556431
- हरिद्वार जिला आपातकालीन संचालन केंद्र: 01374-222722, 7310913129, 7500737269
- देहरादून राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र: 0135-2710334, 0135-2710335, 8218867005, 9058441404
प्रशासन द्वारा किए गए तेज राहत कार्य और सेना की तत्परता ने कई लोगों की जान बचाई है. ऐसे समय में सतर्कता और सहयोग ही सबसे बड़ा हथियार होता है. जनता से अपील है कि वे अफवाहों से बचें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और मौसम सामान्य होने तक सुरक्षित स्थानों पर ही रहें.













QuickLY