Uttarakhand: उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव,  ट्वीट कर दी जानकारी
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ( Photo Credits Facebook)

देहरादून: कोरोना महामारी पूरे देश में तेजी के साथ बढ़ रही हैं. इस बीच इस महामारी से बचने के लिए लोग हर संभव कोशिश कर रहे है. लेकिन कोरोना की चपेट में आ ही जा रहे हैं. कोरोना को लेकर ही खबर उत्तराखंड से हैं, राज्य के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल (State Assembly Speaker Premchand Aggarwal) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए है. जिसके बाद इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपनी ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर दी हैं.

विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा कि आज मैंने देहरादून स्थित शासकीय आवास पर कोविड-19 ऐंटिजन (RTPCR ) का टेस्ट करवाया जिसमें मै पॉजिटिव पाया गया हूं. मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं वह कृपया स्वयं आइसोलेट हो जाए. कृपया सावधानी बरतें स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी सुरक्षित रखें. यह भी पढ़े: Vinay Sahasrabuddhe Tests Positive for COVID-19: बीजेपी सांसद विनय सहस्रबुद्धे का कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉजिटिव

वही खबर है कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही उनके प्रमुख निजी सचिव अजय अग्रवाल और उनके कुक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं स्टाफ में आठ अन्य लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्याधिकारी ताजेंद्र नेगी ने अनुसार उनके ऋषिकेश स्टाफ की सोमवार को जांच कराई जाएगी.