Uttarakhand: केदारनाथ और बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी, श्रीनगर में रोकी गई यात्रा (Watch Video)
Srinagar | Photo: ANI

श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल: बद्रीनाथ और केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी और भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को श्रीनगर गढ़वाल में रोक दिया गया है. पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बता कि यात्रियों से मौसम साफ होने तक श्रीनगर में रहने की अपील की जा रही है. Uttarakhand: केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी, उत्तराखंड पुलिस ने यात्रियों से की अपील; ठंड के बीच बरतें सावधानी. 

वहीं केदारनाथ यात्रा पर जाने के लिए तीर्थ यात्रियों को अब 3 मई तक इंतजार करना पड़ेगा. चारधाम यात्रा पंजीकरण प्रभारी प्रेमानंद ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए शासन की ओर से 25 से 30 अप्रैल तक केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण पर रोक लगा दी गई थी.

उत्तराखंड में एक ओर मौसम की मनमर्जियां जारी हैं तो दूसरी ओर चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के लिए मौसम बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से धाम में शाम को तापमान माइनस तक

जा पहुंचा है. जिस कारण पैदल मार्ग और धाम में श्रद्धालुओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने भी आगामी तीन मई तक चारधाम में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.

बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जिससे यहां पर ठंड काफी बढ़ गई है, जिसका असर बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है.