नई दिल्ली, 28 अगस्त. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak in India) का प्रकोप भारत में कम होता नजर नहीं आ रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) के ग्वालदाम कैंप (Gawaldam Camp) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) के 50 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इन जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी चमोली के चीफ मेडिकल ऑफिसर जीएस राणा (Chief Medical Officer GS Rana) ने दी.
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के 5 हजार 274 एक्टिव मरीज हैं. साथ ही 11 हजार 775 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. जबकि 228 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in India: पिछले 5 महीने में 3/4 कोविड-19 के मामले हुए ठीक, हाई रिकवरी और सबसे कम मृत्यु दर केंद्र की अच्छी रणनीति का नतीजा
ANI का ट्वीट-
50 Sashastra Seema Bal personnel at SSB's Gawaldam Camp test positive for COVID19: GS Rana, Chief Medical Officer Chamoli, Uttarakhand
— ANI (@ANI) August 28, 2020
वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 33 लाख 87 हजार 501 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में फिलहाल कोरोना के 7 लाख 42 हजार 23 सक्रिय मरीज हैं. राहत की बात यह है कि 25 लाख 83 हजार 948 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि 61 हजार 529 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से हुई है.