नई दिल्ली, 28 अगस्त. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) अब तक बाजार में नहीं आई है. लेकिन जल्द ही आने की उम्मीद है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health & Family Welfare) ने बताया कि पिछले 5 महीने में 3/4 कोविड-19 के मामले ठीक हुए हैं. साथ ही हाई रिकवरी और सबसे कम मृत्यु दर है.
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 5 महीनों में 3/4 से अधिक मामले ठीक हुए हैं. साथ ही 1/4 से कम अब सक्रिय हैं. केंद्र की रणनीति और टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट की वजह से ही हाई रिकवरी और कम मृत्यु हो गई है. केंद्रीय मंत्रालय ने एक ग्राफ के जरिए ये जानकारी सामने रखी है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in India: पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के लिए 10 लाख से अधिक लोगों की टेस्टिंग हुई
ANI का ट्वीट-
In the past 5 months, more than 3/4 of cases have recovered and less than 1/4 are active now. Effective implementation of Centre's strategic and graded Test-Track-Treat approach has led to higher recoveries and lower fatality: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/0F372hUZTz
— ANI (@ANI) August 28, 2020
वहीं गुरूवार तक के आंकड़ो के अनुसार भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 33 लाख 10 हजार 235 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के फिलहाल 7 लाख 25 हजार 991 सक्रिय मरीज हैं. जबकि 25 लाख 23 हजार 772 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. कोविड-19 की चपेट में आने से 60 हजार 472 लोगों की जान चली गई है.