योगी सरकार का बड़ा फैसला, UP में हर परिवार का बनेगा यह खास कार्ड, रोजगार सहित कई योजनाओं का मिलेगा लाभ
सीएम योगी (Photo Credits: PTI)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार अब राज्य की जनता के लिए नया कार्ड लेकर आ रही है. राज्य सरकार जल्द ही 'उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण कार्ड' (UP Parivar Kalyan Card) जारी करने जा रही है. जो प्रदेश के सभी परिवारों के लिए होगा. 'उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण कार्ड' के अंतर्गत जनता प्रदेश में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकेगी. योगी सरकार यूपी में अमेरिका की तर्ज पर विकसित करेगी एजुकेशन टाउनशिप. 

यह कार्ड 12 अंकों का परिवार पहचान पत्र होगा. इस कार्ड की सहायता से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा. UP Parivar Kalyan Card हर परिवार को जारी किया जाएगा. इस कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी होगी. इस कार्ड से पूरा परिवार प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनओं का लाभ उठा सकेंगे.

बताया जा रहा है कि कार्ड की मदद से योगी सरकार लोगों को सरकारी योजनाओं से रोजगार और नौकरी दिलाने में सहयोग करेगी. परिवार पहचान पत्र के लिए राशन कार्ड से डाटा एकत्रित करने की तैयारी की जा रही है. अगर ऐसा होता है तो कुछ ही दिनों में 60 प्रतिशत परिवार इससे जुड़ सकेंगे. कई जानकारों का मानना है कि परिवार कल्याण कार्ड आने के बाद नौकरी और योजना के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार में भी कमी आ सकती है. इससे योग्य उम्मीदवारों को नौकरी पाने में सहायता मिलेगी.

परिवार कल्याण कार्ड योजना से सरकार हर परिवार को रोजगार से जोड़ेगी. सरकार के पास एक डेटा मौजूद होगा जिससे सरकार को पता चलेगा कि किस परिवार को योजनाओं का लाभ मिल रहा है और कौनसा परिवार इन योजनाओं से दूर है. इस कार्ड से हर परिवार को उसकी स्थिति के मुताबिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.