लखनऊ, 3 जनवरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) में स्थित मुरादनगर (Muradnagar) एरिया में रविवार यानि आज अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट (Shamshan Ghat) आए कुछ लोगों के उपर लिंटर गिर जानें से 17 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने घटना को संज्ञान में लेते हुए जल्द अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
इससे पहले इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police), दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचीं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया. बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक दुर्घटना के वक्त काफी तेज बारिश हो रही थी.
जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में... pic.twitter.com/iCcu4PR3zx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 3, 2021
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: योगी सरकार का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश में जनजातीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने का अभियान शुरू
वहीं इस घटना के बारे में राज्य के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों से बातचीत करते हुए जानकारी ली है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार, 'सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि, 'मैनें जिले के अधिकारियों को राहत कार्य करने और घटना की एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. हादसे में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद की जाएगी.'