लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने बताया कि सिद्धार्थनगर के मधुबेनिया कस्बे के पास एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गयी. इस हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग जख्मी हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगें की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
त्रिपाठी ने बताया कि कपिलवस्तु कोतवाली इलाके के रक्सेल निवासी यह लोग अपने घर से मुंडन संस्कार करवाने के लिए मैरवा बिहार जा रहे थे. जैसे ही वह बढया गांव के पास पहुंचे, अचानक अनियंत्रित होकर कार पलट गई. उत्तर प्रदेश: लखनऊ के एक कोर्ट ने आत्महत्या मामले में फरार घोषित हुए UP के निलंबित इंस्पेक्टर
Siddharthnagar: 6 members of family killed, 3 injured in a road accident on a bridge near Madhubani village.
"A car met with an accident on the culvert, killing 6 people on the spot. Family was going to Bihar for Mundan ceremony of a kid," says Siddharthnagar SP Ram Tripathi. pic.twitter.com/WCbbRxQpK9
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2020
चालक मुनील के भाई ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हो गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.