लखनऊ: 311 केंद्रों के साथ टीकाकरण के लिए तैयार उत्तर प्रदेश, सभी प्रोटोकॉल का किया जाएगा पालन
सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Photo Credits Facebook)

लखनऊ, 15 जनवरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) शनिवार को 75 जिलों के 311 केंद्रों के साथ कोविड-19 (COVID19) के खिलाफ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने के लिए बिल्कुल तैयार है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. राज्य को टीकाकरण अभियान चलाने के लिए करीब 10.75 खुराकें मिली हैं और इसके मद्देनजर सारी तैयारियां भी कर ली गई हैं.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा, "16 जनवरी से राज्य के सभी 75 जिलों के 311 केंद्रों में टीकाकरण को आयोजित किया जाएगा. यह सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम के पांच बजे तक चलेगा." राज्य को वैक्सीन की 10.75 लाख खुराकें मिली हैं और ये सभी जिलों में भेज दी गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि टीका लगाने के दौरान सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bird Flu: बर्ड फ्लू के आतंक के बीच उत्तर प्रदेश ‘नियंत्रित क्षेत्र’ घोषित, जीवित पक्षियों का आयात पूरी तरह से बैन

वैक्सीन लगाए जाने वालों को प्रशिक्षण दिए जा चुके हैं और कोल्ड चेन की व्यवस्था भी कर ली गई है. स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कस को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी. राज्य सरकार ने सभी से सतर्क रहने और वायरस के खिलाफ सावधानी बरतने की बात कही है.