प्रधानमंत्री के नाम की दीवानगी, चुनाव परिणाम के दिन मुस्लिम परिवार के घर पैदा हुआ बेटा, मां ने बच्चे का नाम रखा नरेंद्र मोदी
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी (PM Mod) की लोकप्रियता और बड़ी है. इसी का असर है कि उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक मुस्लिम परिवार के घर 23 मई चुनाव परिणाम के दिन बेटा पैदा हुआ. जिस बेटे का नाम मां ने नरेंद्र दामोदरदास मोदी रखा. मुस्लिम होने के नाते परिवार वाले पहले इस फैसले का विरोध कर रहे थे. लेकिन बच्चे की मां के जीद के बाद परिवार वालों ने बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी रखने पर राजी हुए.

दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के वजीरगंज थाना क्षेत्र परसापुर महरौर का है. इस क्षेत्र में रहने वाले मुस्ताक अहमद की पत्नी मैनाज बेगम ने 23 को एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद परिवार वाले उसका मुस्लिम रीति रिवाज से नाम रखना चाह रहे थे. इसी बीच मैनाज बेगम ने बोली की वह अपने बेटे का नाम नरेंद्र दामोदर दास रखना चाहती हूं. पहले तो परिवार वाले मैनाज के फैसले पर सहमति नहीं जताई. लेकिन बाद में दुबई में नौकरी कर रहे मैनाज के पति मुस्ताक से फोन पर बात करने के बाद परिवार वालों ने बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदर दास रखने पर राजी हुए. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: शाहरुख खान ने ऐसे मनाया पीएम मोदी की जीत का जश्न!

बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदर दास रखे जाने के बाद मैनाज बेगम ने डीएम के नाम एक शपथ पत्र बनवाया है. इसे उनके ससुर ने डीएम के कार्यालय एक कापी जमा करवा दिया है. बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदर दास रखे जाने को लेकर एडीओ पंचायत वजीरगंज घनश्याम पाण्डेय को भी शपथ पत्र दिया गया है. घनश्याम पाण्डेय ने मैनाज बेगम के बारे में बताया कि उनकी तरफ से शपथ पत्र स्वीकार कर लिया गया है. इसे बीडीओ के बाद भेजा जाएगा. जिसके बाद बच्चे का नामा नरेंद्र दामोदर दास मोदी दर्ज हो जाएगा.