Modi 3.0 Fund Allocation: केंद्र सरकार की ओर से उत्तरप्रदेश को मिला 25 हजार करोड़ का निधि तो वही महाराष्ट्र को मिले केवल 8,828 करोड़, दुसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिहार को मिला
Credit -FB

Modi 3.0 Fund Allocation : एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को निधि देने का निर्णय लिया है. इसकी पूरी लिस्ट जारी की गई है. इसमें 1. 4 लाख करोड़ रुपये का निधि दिया गया है. ये लिस्ट वित्त मंत्रालय की ओर से जारी की गई है. पीएम मोदी ने ये एक बड़ा निर्णय लिया है. देश के विभिन्न राज्यों को उनके टैक्स के शेयर के रूप में 1 लाख 39 हजार 750 करोड़ रुपये दिया गया. इसमें सबसे ज्यादा निधि उत्तरप्रदेश को मिला है. उत्तरप्रदेश को 25 हजार 69 करोड़ 88 लाख रुपये दिए गए तो दुसरे नंबर पर बिहार है.

बिहार को 14 हजार 56 करोड़ 12 लाख रुपये दिए गए है तो वही तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है, जिसे 10,970.44 करोड़ रुपये दिए गए है तो वही महाराष्ट्र को केवल 8 हजार 828 करोड़ 8 लाख रुपये दिए गए. मार्च महीने में पेश अंतरिम बजट में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय कर में राज्यों की हिस्सेदारी 12 लाख 19 हजार 783 करोड़ रुपये तय की गई है. जिसमें से अब दूसरी बार पैसे का भुगतान किया गया है. यह भी पढ़े :Nirmala Sitharaman is Finance Minister of India: निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला

किस राज्य को मिला कितना फंड

उत्तर प्रदेश - 25069.88 करोड़ रुपये, बिहार - 14056.12 करोड़ रुपये,मध्य प्रदेश - 10970.44 करोड़ रुपये,पश्चिम बंगाल - 10513.46 करोड़ रुपये,महाराष्ट्र - 8828.08 करोड़ रुपये,राजस्थान - 8421.38 करोड़ रुपये,ओडिशा - 6327.92 करोड़ रुपये,तामिळनाडू - 5700.44 करोड़ रुपये,आंध्र प्रदेश - 5.655.72 करोड़ रुपये,कर्नाटक - 5096.72 करोड़ रुपये,गुजरात - 4860.42 करोड़ रुपये,छत्तीसगढ - 4761.30 करोड़ रुपये,झारखंड - 4621.58 करोड़ रुपये,आसाम 4371.38 करोड़ रुपये,तेलंगणा - 2937.58 करोड़ रुपये दिए गए.

केरळ - 2690.20 करोड़ रुपये,पंजाब - 2525.32 करोड़ रुपये,अरुणाचल प्रदेश - 2455.44 करोड़ रुपये,उत्तराखंड - 1562.44 करोड़ रुपये,हरियाणा - 1527.48 करोड़ रुपये,हिमाचल प्रदेश - 1159.92 करोड़ रुपये,मेघालय - 1071.90 करोड़ रुपये,मणिपूर-,1000.60 करोड़ रुपये,त्रिपुरा - 989.44 करोड़ रुपये,नागालँड - 795.20 करोड़ रुपये,मिझोरम - 698.78 करोड़ रुपये,गोवा - 539.42 करोड़ रुपये सिक्कीम - 542.22 करोड़ रुपये दिए गए. कुल मिलाकर 1,39,750.92 करोड़ रुपये दिए गए है.