Five Wagons of Goods Train Derailed in Mathura: मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-आगरा रेल यातायात हुआ बाधित, किसी से हताहत होने की सूचना नहीं
मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे (Photo Credits: ANI)

Five Wagons of Goods Train Derailed in Mathura: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) से एक मालगाड़ी (Goods Train) के पांच डिब्बों के पटरी से उतर (Five Wagons of Goods Train Derailed) जाने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर गाजियाबाद-वल्लभगढ़ मालगाड़ी (Ghaziabad-Vallabhgarh Goods Train) के पांच  डिब्बे पटरी से उतर गए. राहत की बात तो यह है कि इस हादसे के कारण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन इससे कई पोल्ट टूट गए हैं. मथुरा रेलवे ट्रैक पर डिब्बे पलटने के कारण दिल्ली-आगरा रेल यातायात प्रभावित हो गया है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और मालगाड़ी के डिब्बों को हटवाने का कार्य किया जा रहा है ताकि दिल्ली रूट को सुचारू किया जा सके.

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, गाजियाबाद-वल्लभगढ़ मालगाड़ी के पांच वैगन मथुरा के किलोमीटर नंबर 1408/02 पर आज 10 बजकर 10 मिनट पर पटरी से उतर गए. हालांकि अप मेन लाइन, डाउन मेनलाइन और थर्ड लाइन मूवमेंट शुरू हो गया है और किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. यह भी पढ़ें: ट्रेन हादसा: ओडिशा के कटक में मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 20 यात्री घायल

देखें ट्वीट-

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को सुबह जब यह मालगाड़ी गांव छटीकरा स्थित ओवरब्रिज के पास पहुंची, तब यह हादसा हुआ. इस दौरान अचानक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे वहां स्थित कई पोल्स टूट गए. फिलहाल मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने की कोशिश की जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यातायात सुचारू हो जाएगा.