Uttar Pradesh: कर्ज में डूबे यूपी के किसान ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की
पुलिस (Photo Credits: Twitter/File)

इटावा, 19 दिसम्बर : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में 33 वर्षीय एक किसान ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी (एसएचओ) सुधीर कुमार ने बताया कि किसान रजनीश कुमार दुबे ने शनिवार को जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगला नरिया गांव में अपनी 25 वर्षीय पत्नी कंचन की पहले घर में हत्या कर दी और फिर खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया.

वह बैंक का कर्ज चुकाने के लिए संघर्ष कर रहा था. दुबे को सेफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : Rohini Court Blast: दिल्ली पुलिस ने डीआरडीओ वैज्ञानिक को किया गिरफ्तार, आतंकी एंगल से इनकार

एसएचओ ने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार, दुबे ने एक बैंक से कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए अपनी जमीन का एक हिस्सा भी बेच दिया था. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कर्ज को लेकर किसान काफी तनाव में था.