Uttar Pradesh: नोएडा और गाजियाबाद में खत्म हुआ कोरोना कर्फ्यू, कल से खुलेंगे बाजार- जानें नए नियम
लॉकडाउन | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण (COVID-19) तेजी से कम हो रहा है. इस बीच एक दूसरी अच्छी खबर यह है कि अब महज चार जिलों को छोड़कर पूरा प्रदेश कोरोना कर्फ्यू मुक्त हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले में भी कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है. अब 7 जून (सोमवार) से नोएडा में सभी दुकानें, बाजार कोरोना नियमों का पालन करते हुए खुल सकेंगे. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में अधिकारियों ने रविवार को COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू जैसे प्रतिबंधों में ढील दी. Uttar Pradesh: राज्यपाल से मीटिंग के बाद यूपी इंचार्ज राधामोहन सिंह बोले- सही वक्त पर सीएम योगी लेंगे फैसला. 

वर्तमान में उत्तर प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ और सहारनपुर में ही अब 600 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू है. बाकी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं. अन्य सभी जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले 600 से नीचे आ गए हैं.

30 मई को जारी निर्देशों में, राज्य सरकार ने कहा था कि 600 से कम सक्रिय मामलों वाले जिलों में लोगों को आवाजाही और गैर-आवश्यक सेवाओं पर छूट मिलेगी. आदेश में कहा गया है कि जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 600 से नीचे आने के बाद कोरोना कर्फ्यू हट जाएगा.

ये रहे नए नियम

इन जिलों में दुकानों को अब सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच खोलने की अनुमति होगी और बाजार सीमित ग्राहकों के साथ सप्ताह में पांच दिन संचालित होंगे. हालांकि वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा. इन जिलों में शादी विवाह में 25 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे.

आदेश के अनुसार धार्मिक स्थलों पर पांच से अधिक लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी और अंतर्राज्यीय यात्रा पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होगा.