Uttar Pradesh: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार को घेरा, कहा- आगरा के अस्पताल को क्लीन चिट देकर UP Government ने किया जांच का मॉक ड्रिल
सीएम योगी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (File Photo)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने शनिवार को आगरा (Agra) के एक अस्पताल को क्लीन चिट दिए जाने की बात पर उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) की खिंचाई की. इसी अस्पताल (Hospital) में एक ड्रिल के दौरान कथित तौर पर ऑक्सीजन (Oxygen) की आपूर्ति में कटौती होने के चलते 22 मरीजों की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि सरकार ने न्याय के सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं. Uttar Pradesh: कोरोना संक्रमित 10 मरीज मिले, 26 हुए उपचार के दौरान ठीक

कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट करते हुए कहा, "कैसी विडंबना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा के एक अस्पताल ने कथित तौर पर ऑक्सीजन सप्लाई में कटौती कर मॉक ड्रिल की और बीजेपी सरकार ने जांच का मॉक ड्रिल करते हुए अस्पताल को क्लीन चिट दे दी. सरकार और अस्पताल के रास्ते साफ कर दिए गए हैं. सरकार ने मरीज के परिजनों की शिकायत नहीं सुन कर न्याय की सारी उम्मीदें बंद कर दी हैं."

प्रियंका ने इस ट्वीट के साथ उस रिपोर्ट को भी अटैच किया, जिसमें पीस अस्पताल को क्लीन चिट दिए जाने का दावा किया गया है, जो एक वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद में फंस गया था. वीडियो में एक शख्स को ऑक्सीजन सप्लाई पर मॉक ड्रिल करने की बात कहते हुए सुना जा सकता है.