लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने करीब 700 करोड़ रुपये की 80 परियोजनाओं की सौगात जनता को दी. बंटवारे में नहीं एकजुटता में विश्वास करता हूं: CM योगी आदित्यनाथ
वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “आज हमने एक साथ 700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. मुझे खुशी है कि हमारे गौतमबुद्ध नगर के जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयासों से ये जनपद देश के अंदर तेज़ी से विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है.”
सीएम योगी ने कहा “आप लोगों ने पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान बदलते हुए गौतमबुद्ध नगर को देखा है. अकेले नोएडा अथॉरिटी ने वहां पर हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करवाया है.” इस दौरान उन्होंने सभी को 'उत्तर प्रदेश दिवस' की बधाई भी दी. उन्होंने नोएडा में आयोजित हो रहे यूपी दिवस का विधिवत उद्घाटन भी किया.
नोएडा की विभिन्न योजनाओं का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण व शिलान्यास एवं 'उत्तर प्रदेश दिवस समारोह' में प्रतिभाग करते #UPCM श्री @myogiadityanath जी... https://t.co/ONzqnR57Fu
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 25, 2021
इस समारोह का मुख्य आकर्षण एक जनपद एक उत्पाद, स्वयं सहायता समूह के उत्पाद, औद्योगिक प्रदर्शनी, उत्तर प्रदेश के इतिहास की प्रदर्शनी, नोएडा के इतिहास की प्रदर्शनी, नोएडा एयरपोर्ट के मॉडल का प्रदर्शन, उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध लोक व्यंजन, कृषि व जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी है. इसके अलावा सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण तथा नोएडा पुलिस, नोएडा मेट्रो रेल सहित विभिन्न संस्थानों ने अपनी-अपनी प्रदर्शनी लगाई है. आयोजन स्थल पर ब्रज और काशी द्वारका गेट बनाया गया है. इसके अलावा आयोजन स्थल पर एक बुंदेलखंड द्वार भी बनाया गया है.
उल्लेखनीय है कि यूपी में खराब मौसम के कारण आज सीएम योगी का नोएडा दौरा रद्द करना पड़ा था. इस वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ.