लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अवैध खनन मामले में बुधवार को सीबीआई (CBI) की तरफ से बड़ी कार्रवाई हुई है. सीबीआई ने बुलंदशहर (Bulandshahr) के डीएम अभय सिंह के आवास पर छापा मारा हैं. डीएम अभय सिंह (Abhay Singh) पर आरोप है कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कार्यकाल में फतेहपुर जिले का डीएम रहते हुए उन्होंने अवैध खनन करवाया था. छापेमारी के दौरान उनके घर से बड़े पैमाने पर नोट बरामद की गई है. जिन नोटों को गिनने के लिए सीबीआई के अधिकारियों को नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी.
अवैध खनन घोटाला को लेकर डीएम अभय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व सीए अखिलेश यादव के कार्यकाल में फतेहपुर के डीएम रहते हुए उन्होंने सारे नियम-कायदों को ताक पर रखकर खनन पट्टों की बंदरबांट की थी. इसी घोटाले को लेकर सीबीआई की टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की. खबरों की माने तो सीबीआई की टीम ने इस दौरान उनसे उत्तर प्रदेश अवैध खनन घोटाले को लेकर पूछताछ की है. बता दें कि सीबीआई इससे पहले आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला (B Chandrakala) के लखनऊ और दिल्ली स्थित ठिकानों पर भी अवैध खनन को लेकर छापेमारी कर चुकी है. यह भी पढ़े: अवैध खनन मामले में बढ़ सकती है UP के पूर्व CM अखिलेश यादव की मुश्किलें, CBI करेगी उनकी भूमिका की जांच
Bulandshahr: Central Bureau of Investigation (CBI) conducts raids at the residence of District Magistrate (DM) Abhay Kumar Singh in connection with an illegal mining case pic.twitter.com/FKNoTozXBg
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2019
बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 2016 में यूपी में अवैध खनन की जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद उत्तर प्रदेश के के तमाम जिलों में अवैध खनन के मामले सामने आए थे. आपको बता दें कि डीएम अभय सिंह के आवास पर अभी भी सीबीआई की टीम मौजूद है और सीबीआई की तरफ से अभी भी छापेमारी जारी है