लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) शहर में रविवार यानि आज सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर एक निजी बस और कार के आपस में टकरा जानें से पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं इस भीषण दुर्घटना में 18 लोग बुरी तरह से जख्मी भी हो गए. घायलों को इलाज के लिए कन्नौज के मेडिकल कॉलेज और इटावा के सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 40 से 50 यात्री सवार थे.
बता दें कि बस में सवार सभी यात्री बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) से राजधानी दिल्ली (Delhi) जा रहे थे. कामगार और प्रवासी श्रमिकों से भरा यह बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गुजरते वक्त कन्नौज के सौरिख (Saurikh) के करीब सामने खड़ी एक लग्जरी कार से तेज रफ्तार में टकरा गई. इस भीषण टक्कर में दोनों ही गाड़ियां पलट कर एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर गिर गई थीं.
यह भी पढ़ें- बिहार: पटना-गया सेक्शन पर आज जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन से टकराई कार, दुर्घटना में 3 की मौत
इस भीषण दुर्घटना के बाद चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस को तुरंत इस खबर की सुचना दी. खबर की सुचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर सौरिख थाना की पुलिस और एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल रवाना किया.