कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद देश में लॉकडाउन लगा दिया गया. इस लॉकडाउन के बाद न तो मजदूरों के पलायन का सिलसिला थमा और नहीं हादसों पर विराम लगा. रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से खबर आ रही है कि श्रमिकों को ले जा रही एक बस पलट गई. इस हादसे में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर अधिकारीयों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. हादसे में घायल हुए श्रमिकों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक बस में सवार सभी श्रमिक जयपुर से पश्चिम बंगाल की तरफ जा रहे थे. जब बस सहावपुर के पास पहुंची तो उसका नियंत्रण बिगड़ गया और बस निचे पलट गई.
इससे पहले पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश में ही औरैया जिले में ट्रक और एक डीसीएम मेटाडोर के बीच भीषण टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी थी. जबकि 36 अन्य मजदू र घायल हो गये थे. वहीं झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर एक डीसीएम (DCM) वाहन के पलट जाने से 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा यूपी में ही मुजफ्फरगनर में रोहाना टोल प्लाजा के पास एक रोडवेज बस ने मजदूरों को रौंद दिया था, जिससे छह लोगों की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों के बाद विपक्ष ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया था.
ट्वीट:-
#BREAKING प्रयागराज थाना नवाबगंज अंतर्गत श्रमिकों से भरी बस पलटी। बस में सवार दर्जनों श्रमिक घायल,सभी घायलों को एसआरएन अस्पताल भेजा गया। जयपुर से पश्चिम बंगाल जा रही थी बस। @myogiadityanath pic.twitter.com/OJhJmSIHiw
— Brijendra Dubey (@Mirzapuriy) May 22, 2020
वीडियो:-
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के कारण देश में हुए लॉकडाउन के बाद दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों से बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूर अपने-अपने गांव लौटने पर मजबूर हो गए हैं. किसी ने बस की सवारी पकड़ी तो किसी ने ट्रक तो कोई पैदल ही निकल पड़ा. वजह भी साफ था कि अगर शहरों में रहेंगे तो भूखे मरेंगे. लेकिन गांव के लिए निकले इन मजदूरों के पीछे मौत अब भी लगी हुई. जो सड़क हादसों में कई लोगों की जान ले चुकी है.