Uttar Pradesh: भाजपा की जीत का जश्न मना रहे बारात पर हमला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

औरैया (उत्तर प्रदेश), 13 मार्च : औरैया जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संबंधित चुनावी थीम सॉन्ग बजाने पर कुछ बदमाशों ने बारात के सदस्यों की पिटाई कर दी. खबरों के मुताबिक, एक बारात के सदस्य शुक्रवार रात विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से भाजपा की जीत का जश्न मना रहे हैं. तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की. उन्होंने उनकी नकदी और जेवर भी छीन लिए.

गांव दिलीपपुर निवासी बृजभान सिंह के मुताबिक वह अपने बेटे रोहित की बारात लेकर जा रहे थे और मेहमान चार कारों और तीन वैन समेत करीब सात अलग-अलग वाहनों में यात्रा कर रहे थे. बीजेपी की जीत पर 'योगी-मोदी' की तारीफ में गाना बजाया जा रहा था तभी कुछ लोगों ने जबरन वाहनों को रोका और जुलूस पर हमला किया और वाहनों में तोड़फोड़ भी की. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: विपक्ष को मजबूत करने में जुटे अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल को दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी

इसके बाद में वे दुल्हन को दिए जाने वाले गहनों के अलावा एक कार में रखे गए 2 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए. कार और वैन का अगला शीशा टूटने से कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. रुरुगंज चौकी प्रभारी तन्मय चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है.