उत्तर प्रदेश ATS की बड़ी कार्रवाई, प्रयागराज से लश्कर-ए-तैयबा का आदमी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने प्रयागराज से रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले एक आदमी को गिरफ्तार किया. खबरों के मुताबिक, सौरभ शुक्ला लश्कर के कहने पर भारत में फंड जुटाने के लिए पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन की मदद कर रहा था. पुलिस ने कहा कि सौरभ शुक्ला ने भारत से जानकारी जुटा कर आतंकवादी संगठन को दी. लश्कर की गतिविधियों के लिए वह भारत से रुपये जमा करके पाकिस्तान भेजा करता था, ताकि आतंकवादी संगठन अपने काम को अंजाम दे सके.

काफी समय से उत्तर प्रदेश की पुलिस को सौरभ की तलाश थी। पुलिस ने उसे पकड़वाने के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. शुक्ला कथित तौर पर पाकिस्तान में लश्कर के आकाओं के संपर्क में था। वह फोन और इंटरनेट के माध्यम से आतंकी संगठन के सदस्यों से संपर्क करता था.