Bahraich Wolf Attack: यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक, हमले में 8 लोगों की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी (Watch Video)

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये के आतंक जारी हैं. जिसके चलते अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी हैं. फिलहाल वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.

Bahraich Wolf Attack: यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक, हमले में 8 लोगों की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

Bahraich Wolf Attack:  दो माह से जनपद उत्तर प्रदेश के बहराइच के मासी इलाके में आतंक मचाने वाला खूंखार भेड़िया गुरुवार को पिंजरे में कैद हो गया है, नरभक्षी भेड़िए को वन विभाग की टीम ने पकड़ ल‍िया है, अब मेडिकल परीक्षण के बाद इसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी की जा रही है,मासी इलाके के तकरीबन 50 गांवों में भेड़ियों का आतंक जारी है, इन नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की एक्सपर्ट टीमें लगाई गई हैं, वन विभाग के अथक प्रयास के बाद गुरुवार को एक भेड़िया पिंजरे में कैद हो गया, अब तक चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं.  भेड़िये के आतंक के चलते अब तक8 लोगों की जान जा चुकी हैं.

प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कि वन विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जल्द ही बाकी भेड़िये पकड़ लिए जाएंगे. हम लोग इस काम में लगे हुए हैं। सभी भेड़ियों को पकड़कर हम भयमुक्त माहौल बनाएंगे. अभी तक हमने जितने भी भेड़िए पकड़े हैं, उन्हें गोरखपुर जू में भेजा जा रहा है.  इस काम में हम सक्रियता से जुटे हैं। अब तक चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं. सभी को जू भेजा जा चुका है। हम स्थिति को सामान्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Viral Video: 2 साल की मासूम को दबोचकर घसीटने लगा भेड़िया, बच्ची को बचाने के लिए जानवर से भिड़ गया पिता

बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक:

4 भेड़िये पकड़े गए:

4 पकड़े गए, 2 की तलाश जारी:

ताजा जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने अब तक 4 भेडिये को पकड़ने में कामयाब हुई है. वहीं दो की अभी तलाश जारी है.

अब तक 8 लोगों की मौत, 35 घायल 

बता दें कि बहराइच के तकरीबन 30 गांवों में भेड़ियों का आतंक जारी है. गांव वालों में डर का माहौल बना हुआ है. भेड़ियों के झुंड ने छह बच्चों और एक महिला को मौत के घाट उतार दिया है और 35 को घायल कर दिया. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. भेड़ियों के आतंक के बाद बच्चों और महिलाओं में खौफ का माहौल है. कुछ लोगों ने तो बच्चों को रिश्तेदारों के यहां भेज दिया है. वन विभाग की ओर से भेड़ियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू किया जा चुका है। 16 टीमों के साथ 12 अधिकारी इस दिशा में काम कर रहे हैं.


संबंधित खबरें

J&K: पाकिस्तान में मौजूद लश्कर आतंकवादी का घर ध्वस्त, पहलगाम हमले के बाद ताबड़तोड़ एक्शन | Video

Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 42.1 डिग्री तापमान के साथ शनिवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन

कल का मौसम, 27 अप्रैल 2025: कहीं भीषण गर्मी तो बारिश से मिलेगी राहत; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारतीय नौसेना का 'मिशन रेडी', सेना ने कहा हमेशा तैयार

\