भारत पर 20-25 फीसदी टैरिफ लगाने की तैयारी में अमेरिका? ट्रंप बोले- अभी फाइनल नहीं हुआ है फैसला
Donald Trump | X

अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक रिश्तों में एक बार फिर नया मोड़ आ सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि अमेरिका भारत पर 20 से 25 प्रतिशत तक का आयात शुल्क (टैरिफ) लगा सकता है. हालांकि, ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला अभी फाइनल नहीं हुआ है. ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “भारत एक अच्छा मित्र है, लेकिन वह सबसे ज्यादा टैरिफ वसूलने वाले देशों में से एक है.” उन्होंने यह बात एयर फोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए कही. ट्रंप के मुताबिक, जो देश अमेरिका के साथ अलग-अलग व्यापार समझौते नहीं करते हैं, उन्हें 15% से 20% तक टैरिफ झेलना पड़ सकता है.

इस पूरे घटनाक्रम के बीच भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भरोसा जताया है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता नवंबर 2025 तक हो जाएगा. गोयल ने कहा, “हम अमेरिका के साथ एक संतुलित और परस्पर लाभकारी व्यापार समझौते की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. यह बातचीत विश्वास और मजबूती की भावना के साथ हो रही है.”

बेहतर डील चाहिए- अमेरिका

अमेरिका के ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जैमीसन ग्रियर ने भी कहा कि भारत के साथ अभी और बातचीत की जरूरत है. उन्होंने बताया कि ट्रंप ‘जल्दी डील’ से ज्यादा ‘अच्छी डील’ में यकीन रखते हैं. ग्रियर ने यह भी कहा कि भारत ने अपने बाजार के कुछ हिस्सों को खोलने में रुचि दिखाई है, हालांकि इसकी ट्रेड नीति पारंपरिक रूप से घरेलू उद्योगों की सुरक्षा पर केंद्रित रही है.

क्या होगा असर?

अगर अमेरिका भारत पर 20-25% टैरिफ लगाता है, तो इससे भारत के निर्यात पर सीधा असर पड़ सकता है, खासकर टेक्सटाइल, जेम्स एंड ज्वैलरी और आईटी सेक्टर पर. हालांकि दोनों देशों के नेताओं का कहना है कि वे ऐसी स्थिति से बचने के लिए लगातार संवाद में हैं.