सीट शेयरिंग को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने जताई नाराजगी, कहा- NDA में होते हुए भी पीछे ढकेला जा रहा हूं, अब पीएम मोदी से मुलाकात ही है आखिरी विकल्प
आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा (Photo Credits: ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (LokSabha Election 2019) को लेकर सीट बंटवारे के मसले पर चल रहे विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने एक बार फिर साफ किया है कि सीट शेयरिंग (Seat Sharing) के मुद्दे पर वो अपनी शर्तों पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि 30 नवंबर तक बीजेपी को दिए गए अल्टीमेटम के बाद अवश्य कोई फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही यह भी कहा कि इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने के बाद पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद ही वे कोई अंतिम फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और अभी तक सीटों के तालमेल पर निर्णय नहीं हुआ है. जिसके कारण एनडीए के कार्यकर्ता चिंतित हैं और वे जल्दी इस पर निर्णय चाहते है, ताकि इस चिंता से छुटकारा पा सकें.

आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं एनडीए में हूं, बावजूद इसके पीछे ढकेला जा रहा हूं. यह किसी भी पार्टी के लिए अपमान की बात है. मैंने दो बार अमित शाह से मिलने की कोशिश की लेकिन वो व्यस्त थे, अब प्रधानमंत्री से मिलना ही आखिरी विकल्प है. उसने मिलने के बाद देखा जाएगा कि क्या होता है, उसके बाद ही मेरी पार्टी 4 और 5 दिसंबर को यह तय करेगी कि क्या करना है.

हालांकि इससे पहले कुशवाहा ने कहा था कि उनकी पार्टी आगामी छह दिसंबर को कार्यकर्ताओं के लिए चिंतन शिविर और खुला अधिवेशन करने जा रही है, जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि उनकी पार्टी का एनडीए के साथ रिश्ता बरकरार रहेगा या नहीं?  बता दें कि इससे पहले कुशवाहा पीएम मोदी से मुलाकात करना चाहते हैं. यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र से पहले उपेंद्र कुशवाहा दे सकते हैं बीजेपी को बड़ा झटका, कड़े शब्दों में कहा- NDA में अब बेइज्जती बर्दाश्त नहीं

गौरतलब है कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए  कुशवाहा ने कहा कि वह एनडीए में हैं, लेकिन अपना अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव के लिए राजग में सीट बंटवारे को लेकर की जा रही बातों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी इससे अपमानित महसूस कर रही है.