Varanasi Gangrape Case: यूपी के वाराणसी में युवती से गैंगरेप का मामला, पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया
Representative Image | X

Varanasi Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस अभियोग दर्ज करके छह लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. वरुणा जोन के डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने कहा कि वाराणसी के थाना लालपुर में सामूहिक दुष्कर्म की एक शिकायत आई। यह घटनाक्रम 29 मार्च से 4 अप्रैल का है.

पीड़िता का कहना है कि 29 मार्च को वह अपनी मर्जी से अपने दोस्त के यहां गई थी. 4 अप्रैल को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है कि उनकी बच्ची घर से कहीं चली गई है. उसके संबंध में उन्होंने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। उसी दिन लालपुर पुलिस द्वारा बच्ची को सकुशल बरामद किया गया. उस दिन न तो पीड़िता न उनके परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज कराई. यह भी पढ़े: Delhi Rape Case: दिल्ली की होटल में ब्रिटिश महिला से रेप, सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती, आरोपी गिरफ्तार

6 अप्रैल को पीड़िता और उनके परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी दी. तहरीर में जिन व्यक्तियों का नाम दिया गया है, उसमें से छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.

पीड़िता के पिता की तहरीर पर वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। हुकूलगंज और लल्लापुरा क्षेत्र के छह युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

बताया जा रहा है कि 29 मार्च को युवती घर से अपने पुरुष मित्र के साथ निकली थी। इसके पहले भी युवती कई बार अपने पुरुष मित्रों के साथ घर से निकली है. लेकिन, समय से घर आ जाती थी. लेकिन, 29 मार्च को जब युवती घर से निकली तो छह दिन तक नहीं लौटी. इसके बाद 4 अप्रैल को लालपुर पांडेयपुर थाने में पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया.

गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद लड़की को पांडेयपुर चौराहे पर छोड़कर युवक चले गए. पीड़िता ने अपने पिता को सारी बात बताई, जिसके बाद पिता ने तहरीर देकर थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है.

img