UP Road Accident: मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक से टकराई कार, 6 की मौत
Road Accident (Photo Credit: ANI)

मुजफ्फरनगर 14 नवंबर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई. इससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा मंगलवार तड़के करीब 4 बजे मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के शाहपुर कट के पास हुआ. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतकों की पहचान शिवम, पार्श, दीपक शर्मा, कुनाल, धीरज व विशाल के रूप में हुई.

पुलिस के मुताबिक , मंगलवार सुबह करीब 4 कंट्रोल रूम को दुर्घटना के संबंध में सूचना मिली. सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनय गौतम ने बताया कि तेज रफ्तार सियाज कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी, इससे कार सवार सभी 6 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Jawaharlal Nehru Birthday: सोनिया-राहुल और खड़गे ने पंड‍ित नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब कार सवार छह युवक दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे. तभी दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहपुर कट के पास आगे चल रहे ट्रक के पिछले हिस्से में कार जा टकराई और उसमें फंस गई. इससे कार सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सीओ ने कहा कि सभी शवों पोस्टमाॅर्टम के जिला अस्पताल भेजा गया है. परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. घटना की जांच की जा रही है.