प्रयागराज, 28 मार्च: जहां एक तरफ यूपी में बुलडोजर बाबा (Bulldozer baba) की सरकार बन चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार बनने की खुशी में उपहार के रूप में लघु बुलडोजर दिए जा रहे हैं. प्रयागराज के कटरा में चौरसिया समुदाय की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में रविवार को शादी करने वाले नौ जोड़ों को घरेलू सामान समेत एक बुलडोजर का खिलौना भी दिया गया. योगी के आवास के बाहर बुलडोजर लेकर पहुंचे समर्थक, कहा- अपराधी प्रदेश छोड़ दें या घर में बैठ जाए
प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि बुलडोजर महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विकास का भी प्रतीक है. राज्य में शांति और सद्भाव का माहौल बनाने के लिए दुल्हनों ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. 'बाबा का बुलडोजर' पाकर नए जोड़े भी बेहद खुश होकर गलत काम को न सहने की बात कह रहे है.
प्रयागराज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बाद दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में बुलडोजर दिया गया#Bulldozer #prayagraj #UttarPradesh pic.twitter.com/2nYnob4R4W
— Alok Kumar (@dmalok) March 27, 2022
बुलडोजर का इस्तेमाल योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल में माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने में बड़े पैमाने पर किया था. 'बाबा का बुलडोजर' माफियाओ के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद अब वो प्रतीक बन गया है, जिसकी मिसाल अब सालों तक दी जाएंगी. इस कार्यक्रम में दोबारा कैबिनेट मंत्री बने नन्द गोपाल गुप्ता की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर समेत चौरसिया समाज के कई पदाधिकारी भी शामिल रहे.