Akash Anand on Congress MP Udit Raj: 'उदित राज को तुरंत गिरफ्तार करे यूपी पुलिस': मायावती के खिलाफ विवादित बयान से भड़के BSP नेता आकाश आनंद, कांग्रेस सांसद पर किया पलटवार (Watch Video)
Photo- @AnandAkash_BSP/X

Akash Anand on Congress MP Udit Raj: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता आकाश आनंद ने कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के विवादास्पद बयान और मायावती को धमकी देने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आकाश आनंद ने ट्वीट कर कहा कि राज को उनके बयान के लिए कानूनी कार्रवाई का सामना करना चाहिए. उन्होंने कहा, "लखनऊ में आज कुछ पुराने कांशीराम साहब के सहयोगी, जो कभी भाजपा और कभी कांग्रेस के चमचे बन जाते हैं, उदित राज ने साहब के मिशन पर बयान दिया है."

आकाश आनंद ने आगे कहा, "उदित राज का उद्देश्य हमेशा अपनी स्वार्थ की पूर्ति होती है, वह बहुजन आंदोलन के लिए नहीं, बल्कि किसी पार्टी से सांसद या विधायक बनने के लिए इसमें रुचि रखते हैं. उनका इस आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है."

ये भी पढें: ‘बाबासाहेब के अनुयायी किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं’, उदित राज के बयान पर मायावती का पलटवार

मायावती के खिलाफ विवादित बयान से भड़के BSP नेता आकाश आनंद

'24 घंटे के भीतर करें गिरफ्तार'

उन्होंने उदित राज के बयान को अस्वीकार्य बताते हुए कहा, "मैं बहुजन मिशन का एक युवा सिपाही हूं, लेकिन मैं बाबा साहब और मायावती जी के मिशन को उनसे बेहतर समझता हूं. इस प्रकार की धमकी हमारे लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य है."

आकाश आनंद ने यूपी पुलिस से अपील की और कहा, "मैं यूपी पुलिस से स्पष्ट रूप से कहता हूं कि इस अपराधी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा देश के करोड़ों बहुजन युवा शांत नहीं बैठेंगे."

क्या कहा था उदित राज?

लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान, उदित राज ने कहा था, "मायावती ने सामाजिक आंदोलन को दबा दिया है और अब उसे 'गला घोंटने' का समय आ गया है." उनका यह विवादास्पद बयान अब तूल पकड़ चुका है और इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.