उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह धर्मेश ने कहा- कांशीराम के निधन की हो CBI जांच
मंत्री गिरिराज सिंह धर्मेश ( फोटो क्रेडिट- ANI )

उत्तर प्रदेश में नवनियुक्त मंत्री गिरिराज सिंह धर्मेश ( Giriraj Singh Dharmesh) ने कहा कि कांशीराम (Kanshi Ram) की बहन ने कहा है कि उनके भाई हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि बसपा (BSP) के संस्थापक कांशीराम का निधन रहस्यमयी परिस्थितियों में हुआ और वे जल्दी ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग करेंगे. इससे पहले गिरिराज सिंह धर्मेश ने मायावती (Mayawati) की तुलना बिजली के नंगे तार से की है, जिसे छूने वाला मर जाता है या नष्ट हो जाता है. उन्होंने मायावती को बेईमान बताया है जो अधिकतम फायदा लेने के बाद दूसरों को धोखा दे देती हैं.

धर्मेश यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने मायावती को लेकर मायावती को बेईमान बताया है जो अधिकतम फायदा लेने के बाद दूसरों को धोखा दे देती हैं. यहां मीडिया से एक अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा, मायावती बिजली के नंगे तार जैसी हैं. उन्हें जो भी छुएगा, मर जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतयी जनता पार्टी (बीजेपी ) ने ही उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री बनने में सहायता प्रदान की थी. बता दें कि गिरिराज सिंह धर्मेश समाज कल्याण तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्यमंत्री और आगरा कैंट सीट से विधायक हैं. पेशे से डॉक्टर धर्मेश 1994 में बीजेपी से जुड़े थे और 2017 में उन्होंने पहली बार चुनाव जीता.

यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश: हैदरगढ़ कस्बे में एक ही परिवार के 4 लोग पोलियो से पीड़ित

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया था. इस दौरान मंत्रिमंडल में एक दर्जन से अधिक नए चेहरों को शामिल किया गया. मंत्रिमंडल में छह कैबिनेट मंत्री, छह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 11 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. चार मंत्रियों को पदोन्नति देकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इस कैबिनेट में 18 नए चेहरे शमिल किए गए हैं. चार राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) को प्रोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. एक राज्यमंत्री को प्रोन्नत कर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. जहां इन्हें मौका मिला.