UP: बलिया के अस्पताल में डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया मरीजों का इलाज
डॉक्टर I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

उत्तर प्रदेश के बलिया के सरकारी अस्पताल में लंबे समय तक बिजली कटौती के चलते डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर स्ट्रेचर पर महिला मरीज की मोबाइल टॉर्च की रोशनी में जांच करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़ें: रोड रेज मामले में दलित युवकों की बेल्ट से पिटाई, कहे जातिसूचक शब्द

जिला अस्पताल के ऑथोर्पेडिक सर्जन और चीफ इंचार्ज डॉ. आर.डी. राम ने कहा, "जनरेटर के लिए बैटरियां मिलने में कुछ देरी हुई, तब तक अंधेरा रहा और सबको परेशानी हुई."

उन्होंने दावा किया कि अस्पताल में बैकअप के लिए जनरेटर है, लेकिन बैटरी मिलने में कुछ ज्यादा समय लगा. यह पूछे जाने पर कि जनरेटर में बैटरी क्यों नहीं थी, उन्होंने कहा, "बैटरी चोरी होने का हमेशा डर रहता है। इसलिए उपयोग में नहीं होने पर उन्हें हटा दिया जाता है."

कई मरीजों का कहना है कि यहां बार-बार बिजली कटना आम बात हो गई है और अस्पताल प्रशासन आमतौर पर जनरेटर का इस्तेमाल नहीं करता है. बलिया में पिछले दिनों भारी बारिश हुई थी, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी.