Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. हादसे के बाद प्रशासन की तरफ से मृतकों की सूची जारी की गई है. सूची में मरने वालों में 102 लोगों की पहचान कर ली गई है. वहीं 19 लोगों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. जिन शवों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. ताकि शव को उनके परिवार को सौंपा जा सकता है.
हाथरस में 121 की मौत:
Hathras stampede death toll rises to 121.#HathrasStampede pic.twitter.com/AVRIu9YZ3z
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2024













QuickLY