प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के कई इलाके बाढ़ से बेहाल हैं. भारी बारिश के बाद संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में स्थित बिगड़ती जा रही है. गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रयागराज के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है. प्रयागराज में गंगा और यमुना का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है. नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. कई इलाकों में पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. Uttar Pradesh: गंगा, यमुना ने पार किया डेंजर मार्क, परिवारों की निकासी शुरू.
जिले और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बीच दोनों नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. भारी बारिश से प्रयागराज समेत राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ गई है, जहां निचले इलाकों में बने हजारों घर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोग अपने घरों की पहली और दूसरी मंजिल पर शरण लेने को मजबूर हैं. जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित परिवारों को निकालने का काम कर रहा है.
रिहायशी इलाकों में घुसा पानी
Prayagraj | As floodwaters submerged large tracts of land people have been shifted to flood shelters.
"Around 400 people have been shifted here & more people are likely to come. Our area was submerged in floodwater," says Sapna, a local pic.twitter.com/ft2p2ltHDH
— ANI UP (@ANINewsUP) August 10, 2021
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, ''गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ने से कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. निचला क्षेत्र पानी में पूरी तरह डूब गया है.'' बाढ़ से कई इलाकों में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. प्रशासन को डर है कि जलस्तर में इसी रफ्तार से इजाफा होता रहा तो बाढ़ का बड़े स्तर पर अन्य इलाकों तक भी पहुंच सकता है.
बाढ़ की स्थिति ने लोगों को पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर कर दिया है.प्रयागराज शहर के छोटा बगदा और सलोरी इलाके सहित कई इलाकों में पूरी तरह पानी भर गया है. बारिश के बाद जलभराव के कारण दोनों इलाकों के अधिकांश घर पानी में डूब गए हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीमें वाराणसी जिले से प्रयागराज पहुंची.
वाराणसी में भी बाढ़ जैसे हालात हैं. भारी बारिश और गंगा नदी के बढ़े जलस्तर से वाराणसी में घाट डूब गए हैं और कई घरों में पानी भी घुस गया है. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि अगले 3-4 दिनों तक उत्तरी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.