Uttar Pradesh: पुलिस बूथ पर सभा करने और बिना इजाजत जुलूस निकालने के आरोप में पांच सपा नेता गिरफ्तार
यूपी पुलिस (Photo Credits: Twitter)

बलिया (उत्तर प्रदेश), आठ सितंबर : जिले के सिकन्दरपुर क्षेत्र में पुलिस बूथ पर सभा करने व बगैर अनुमति जुलूस निकालने के मामले में समजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत छह नेताओं व लगभग डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और पार्टी के पांच नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने गत छह सितंबर को सिकन्दरपुर कस्बे में बगैर अनुमति के जुलूस निकाला था तथा वहां स्थित एक पुलिस बूथ पर सभा आयोजित की थी.

उन्होंने बताया कि इस मामले में सिकन्दरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी काली शंकर तिवारी की तहरीर पर मंगलवार रात सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव व जिला सचिव राजन कनौजिया सहित छह नेताओं के विरुद्ध नामजद व लगभग डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 269 (संक्रमण फैलाना) व 188 (जानबूझकर आदेश की अवमानना करना) तथा महामारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : Indian Railways: त्योहारों के सीजन के लिए 261 गणपति स्पेशल ट्रेन चला रही है भारतीय रेलवे

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सपा नेता शेख अहमद अली, संजय, डॉक्टर शुएब-उल-इस्लाम तथा जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रवि यादव सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.