Siddharthnagar Viral Video: यूपी के सिद्धार्थनगर में बांसी तहसील के अंदर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस दो युवकों पर पकड़कर पीट रही है और वहां मौजूद लोग वीडियो बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि तहसील में एक फरियादी पर पुलिस की मौजूदगी में हमला हो गया था. इसके बाद पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए बल प्रयोग किया. पुलिस ने इस दौरान दो हमलावरों को गिरफ्तार भी किया है.
जानकारी के अनुसार, मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के निहलवा गांव के रहने वाले जाहिद अली का 2013 से गांव के कुछ लोगों के साथ भूमि विवाद चल रहा है. वह जमीन पर कब्जा किया जाने की शिकायत लेकर डीएम के पास गया था.
UP: सिद्धार्थनगर के बांसी तहसील में जमकर चले लात-घूसे
Kalesh b/w Police and some guys at
Siddharthnagar's Bansi tehsil UP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 3, 2024
मारपीट की असली वजह?
डीएम ऑफिस से लौटने के बाद जब वह बांसी तहसील कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे, तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. जाहिद ने किसी तरह अपनी जान बचाई और तहसीलदार न्यायालय में पहुंचा. वहां से उसने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस से मदद मांगी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सुरक्षित थाने ले जाने की कोशिश कर रही थी. तभी गांव के प्रधान समेत कुछ लोगों ने एक बार फिर जाहिद पर हमला कर दिया.
घटना की जांच जारी
हमलावरों ने पुलिस के सामने ही जाहिद को लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए बल प्रयोग किया और जाहिद अली को सुरक्षित कोतवाली ले आई. पुलिस ने इस दौरान दो हमलावरों को गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है.