मुजफ्फरनगर, 21 जनवरी : समाजवादी पार्टी (सपा) ने पूर्व मंत्री उमा किरण को 'पार्टी विरोधी' गतिविधियों के चलते छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने निष्कासन की घोषणा की है.
त्यागी ने कहा कि उमा किरण कथित तौर पर पुरकाजी सीट से पार्टी टिकट की मांग कर रही थीं और नहीं दिए जाने से नाराज थीं. यह भी पढ़ें : Manipur Statehood Day 2022 Greetings: मणिपुर राज्य स्थापना दिवस की इन WhatsApp Messages, HD Images, Wallpapers, SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी ने उन्हें इस सीट से टिकट दिया है और उन्हें उनके साथ एक प्रेस कांफ्रेंस में भी देखा गया था, जिसके कारण उन्हें निष्कासित कर दिया गया है.