UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने Congress पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- कांग्रेस हिन्दू नेताओं को आतंकी घटनाओं में फंसाती थी
सीएम योगी (Photo Credits: ANI)

फरूर्खाबाद/ अमरोहा: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress Government) हिन्दू नेताओं (Hindu Leaders), संतों और आरएसएस (RSS) के लोगों को आतंकी घटनाओं में फंसाने का षड़यंत्र रचती थी. कांग्रेस आतंकवाद (Terrorism) को पोषित करने वाली पार्टी है. इसे अपने कुकर्मों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. यह जब सत्ता में आते हैं तो आतंकियों को बचाने और जब सत्ता से बाहर रहते हैं तो देशविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों का साथ देने का काम करते हैं. Uttar Pradesh: सीएम Yogi Adityanath ने बसपा, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- इनके राज में कोरोना आया होता तो भगवान ही मालिक होते

फरूर्खाबाद में जन विश्वास यात्रा में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आतंकवादियों को प्रश्रय देने का आरोप लगाकर बड़ा हमला बोला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने सर्वाधिक समय तक देश पर शासन किया. यह अपने शासनकाल में हिन्दू नेताओं, संतों और आरएसएस को मालेगांव में हुए आतंकी घटना में फंसाने का षड्यंत्र रचा था. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस के एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि कांग्रेस सरकार ने मुझे समेत कई हिन्दू नेताओं को मालेगांव आतंकी घटना में फंसाने का दबाव बनाया था. आतंकवाद को पोषित करने वाली इस पार्टी को देश से माफी मांगनी होगी.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में जिस तरह से पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारने का काम सैनिकों ने किया. यह किसी और सरकार ने नहीं किया. क्योंकि उन्हें अपना वोट खिसकने का डर था. लेकिन हमारे लिए देश सबसे ऊपर है. देश सुरक्षित है तो हम सुरक्षित हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद फरूर्खाबाद में 196 करोड़ की 174 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास एवं जन विश्वास यात्रा की जनसभा में कहा कि हमारी सरकार फरूर्खाबाद को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि साढ़े चार वर्ष में कोई दंगा हमारी सरकार ने नहीं होने दिया. क्योंकि दंगाई जानते हैं कि अगर दंगा किया तो उनके परिवार से नुकसान की भरपाई की जाएगी. पहले सपा सरकार में इन दंगाइयों को सम्मानित किया जाता रहा. अब गरीबों, व्यापारियों और सार्वजनिक सम्पत्तियों को लूटने वाले माफियाओं की अवैध सम्पत्तियों पर सरकार का बुलडोजर चलने में कोई संकोच नहीं होगा.

मुख्यमंत्री ने सपा, बसपा और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब हमारी सरकार नहीं थी तो हमसे पूछा जाता था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वही बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. तब हमने कहा था कि अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण जरूर होगा और अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण हो रहा है. क्या यह कांग्रेस, सपा और बसपा करती? जो रामभक्तों पर गोली चलाते थे. जो कृष्ण जन्माष्टमी पर रोक लगाते थे कांवड़ यात्रा पर रोक लगाते थे. क्या इनसे आप कोई अच्छी उम्मीद करते हैं. प्रदेश को तबाह करना इनकी नियति थी.

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार है तो राशन भी डबल मिल रहा है. अच्छी सरकार आएगी तो अच्छी योजनाएं आएंगी. जब बुरी सरकार आएगी तो यही अन्न सपा, बसपा और कांग्रेस की तिजोरी में चला जाएगा. आप देख रहे होंगे किस तरह दीवारों से नोटों की गड्डियां निकल रही हैं. अब समझ में आया कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करता था. गरीबों का पैसा तो दीवारों से निकल रहा है. हमारी सरकार गरीब का पैसा गरीबों को दे रही है, पहले यही पैसा कब्रिस्तान में खर्च कर दिया जाता था.

कहा कि हमारी सरकार बनी तो पहले किसानों का कर्जा माफ किया, 47 लाख गरीबों को आवास दिए और एक लाख 51 हजार करोड़ रुपये गन्ना भुगतान किया है.

उधर अमरोहा में 43 करोड़ रुपये की 31 विकास परियोजनाओं तथा जनविश्वास यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन संवाद किया. भारतीय जनता पार्टी जनविश्वास यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दंगाइयों से मुक्त कराने का वादा जो किया था वह हमने पूरा किया है.

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि पहले यह कांवड़ यात्रा को रोकने का करते थे और दंगाइयों को बढ़ावा देते थे. लेकिन हमने जो कहा वह करके दिखाया. चाहे वह अयोध्या में राममंदिर निर्माण, काशी में विश्वनाथ धाम भी बन रहा है. मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा वहां पर भी विकास कार्य को तेजी दी गई है.