लखनऊ, 9 फरवरी : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. प्रियंका ने कहा कि 10 दिन के भीतर किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टीऔर समाजवादी पार्टी (सपा) के बाद अब कांग्रेस ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को 'उन्नति विधान' नाम से घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी और महंगाई की समस्या पर हमने बहुत काम किया है. प्रियंका ने कहा कि 10 दिन के भीतर किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाएगा. 2500 रुपए क्विंटल धान-गेहूं की खरीद होगी और गन्ना मूल्य 400 रुपए क्विंटल होगा. बिजली का बिल हाफ किया जाएगा, बकाया माफ किया जाएगा. 20 लाख सरकारी रोजगार देंगे.
प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो जिन परिवारों पर कोरोना से आर्थिक मार पड़ी है, उन्हें 25 हजार रुपए दिए जाएंगे. 12 लाख खाली पदों को भरा जाएगा और 8 लाख नए पद बनाएंगे. 40 फीसदी महिलाओं को मिलेंगे. 10 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा. उन्नति विधान जन घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमने आम लोगों के सुझाओं को इसमें शामिल किया है. अन्य पार्टियों की तरह दूसरे दलों की घोषणाओं को नहीं शामिल किया गया है. आज की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और महंगाई की है. इसे लेकर कई घोषणाएं की गई हैं. उन्होंने कहा कि यदि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो दस दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : किसी को कपड़े तय करने का हक नहीं : हिजाब विवाद पर बोली प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी वाड्रा ने आवारा पशुओं की समस्याओं को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि पीड़ितों को प्रति एकड़ तीन हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा. किसानों के लिए गोधन न्याय योजना शुरू की जाएगी. इसमें किसानों से दो रुपये किलो गोबर खरीदा जाएगा. ऐसा छत्तीसगढ़ राज्य में हो रहा है. छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए क्लस्टर विकसित करेंगे. उन्होंने कहा कि आउटसोसिर्ंग बंद होगी. सभी संविदा कर्मियों का चरणबद्ध तरीके से नियमितिकरण किया जाएगा. शिक्षामित्रों को नियमित किया जाएगा.
घोषण पत्र में लिखी बात के अनुसार 10वीं और 12वीं पास बेटियों को स्मार्ट फोन, स्कूटी. गांव के तालाबों सहित जलाशयों का मानचित्रण और पंजीकरण.सूक्ष्म और लघु उद्योग के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के तहत गारंटी मुक्त लोन. आउट सोसिर्ंग बंद और संविदा रोजगार को युक्ति संगत बनाया जाएगा. स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले रसोइये को मानदेय 5000 दिया जाएगा. जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं की मृत्यु पर 50 लाख का मुआवजा. झुग्गी वासियों को जमीन का अधिकार मिलेगा ग्राम प्रधान का वेतन बढ़ाएंगे.