UP Assembly Election 2022: आजाद समाज पार्टी के 100 समर्थकों पर कोड उल्लंघन का मामला दर्ज
आजाद समाज पार्टी (Photo Credits ANI)

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 3 फरवरी : पूर्व मंत्री और अब पुरकाजी निर्वाचन क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी (एएसपी) की उम्मीदवार उमा किरण सहित लगभग 100 समर्थकों पर एक रैली में आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 मानदंड के उल्लंघन के आरोप में छपर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

किरण और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई तब शुरू की गई थी, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें उन्हें पुरकाजी क्षेत्र के तेजलहेड़ा गांव में जुलूस निकालते हुए दिखाया गया था. छपर थाना के अधिकारी आशुतोष कुमार के अनुसार उल्लंघन करने वालों पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं. यह भी पढ़ें : UP Election 2022: अमित शाह का बड़ा आरोप, SP-BSP ने 10 साल तक UPA सरकार का समर्थन किया, यूपी को क्या मिला?

इस बीच, अतिरिक्त सपा प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को उमा किरण के समर्थन में पुरकाजी में एक और जनसभा की.