Train Derailment in UP: यूपी के प्रतापगढ़ में ट्रेन हादसा हुआ है. मंगलवार सुबह मां बेला देवी रेलवे स्टेशन (Maa Belha Devi Railway Station) के जेल रोड क्रॉसिंग पर एक पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गए. जिसके बाद हड़कंप मच गया. घटना के तुरन्त बाद मौके पर रेल से जुड़े अधिकारी पहुंचे है. फिलहाल ट्रेन को पटरी पर लाने की कोशिश जारी है.
जानकारी के अनुसार घटना के समय ट्रेन के सभी डिब्बे खाली थे. जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. लेकिन रेलवे सुरक्षा और यात्री सुविधा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. वहीं ट्रेन के डिब्बे कैसे पटरी से उतरे रेलवे प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़े: Rajasthan Train Derailment: राजस्थान में अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं- VIDEO
प्रतापगढ़ में ट्रेन हादसा:
प्रतापगढ़ मे पटरी से उतरे ट्रेन के तीन डिब्बे
मां बेला देवी रेलवे स्टेशन के जेल रोड क्रॉसिंग का मामला pic.twitter.com/piQ03eH03U
— Priya singh (@priyarajputlive) October 29, 2024
ट्रेन हादसा:
प्रतापगढ़
➡ट्रेन शंटिंग के दौरान पटरी से उतरे ट्रेन के 3 डिब्बे
➡12 डिब्बों की ट्रेन शंटिंग के दौरान पटरी से उतरी
➡2 डिब्बों को छोड़कर बाकी 9 डिब्बे लेकर ट्रेन बढ़ी आगे
➡स्लीपर और एसी कोच के डिब्बे पटरी से उतरे
➡रेल अधिकारियों ने घटना के बारे में शुरू की जांच
➡पैसेंजर… pic.twitter.com/qe2x3s62en
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 29, 2024
जानें कैसे हुआ हादसा:
जानकारी के अनुसार यह घटना 12 डिब्बों की एक पैसेंजर ट्रेन के शंटिंग के दौरान हुई, जिसमें स्लीपर और AC कोच के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि बाकी 9 डिब्बों को लेकर ट्रेन आगे बढ़ गई. अचानक ट्रेन के पटरी से उतर जाने पर स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गई.
रोहतक-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में इससे पहले ब्लास्ट:
वहीं रोहतक-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में सोमवार को विस्फोट होने से चार यात्री घायल हो गए. रेल से जुड़े अधिकारियों के अनुसार चारों घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, "रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है. उनके साथ दिल्ली से आई फोरेंसिक टीम भी है, ताकि विस्फोट कैसे हुआ, इस बारे में आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा सकें."