उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) में सोमवार तड़के सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव में सिलिंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast) से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है. हादसे में घायल 15 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मकान में करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे.
घटनास्थल पर रहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. आशंका जताई जा रही है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. शुरूआती जानकारी में मौत का आंकडा 7 था, लेकिन कुछ ही देर बाद यह आंकडा 10 तक पहुंच गया, मृतकों की संख्या अब 12 तक पहुंच गई है. ANI की रिपोर्ट्में 12 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. मौके पर जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाने का काम तेजी से चल रहा है.
मऊ में सिलेंडर ब्लास्ट-
#UPDATE Death toll in Mau cylinder blast case rises to 12 https://t.co/dtLp9w8YuK
— ANI UP (@ANINewsUP) October 14, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने घायलों के इलाज की व्यवस्था के लिए तत्काल आदेश दिया है. सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल सेवाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा है कि हादसे में घायलों को हर संभव मदद करने की कोशिश की जाएगी.