उन्नाव रेप कांड में सुप्रीम कोर्ट का आदेश- यूपी से बाहर ट्रांसफर होगा केस, अब तक हुई जांच की जानकारी देने CBI अफसर अदालत पहुंचे
सुप्रीम कोर्ट (Photo Credits: PTI/File Image)

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वह बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) की संलिप्तता वाले रेप मामले को उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जिले से बाहर ट्रांसफर करेगा. इस बीच, सुप्रीम कोर्ट में उन्नाव केस की सुनवाई दोबारा शुरू हुई है. कोर्ट के आदेश पर सीबीआई (CBI) की ज्वाइंट डायरेक्टर संपत मीणा अदालत में पेश हुई हैं. दरअसल, इससे पहले कोर्ट ने सीबीआई के किसी ‘जिम्मेदार’अधिकारी को दोपहर 12 बजे तक पेश होकर इस मामले में अब तक हुई जांच की जानकारी देने को कहा था. शीर्ष अदालत ने सीबीआई की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की यह याचिका खारिज कर दी थी कि मामले की सुनवाई शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे तक के लिए स्थगित की जाए क्योंकि उन्नाव केस की जांच कर रहे अधिकारी दिल्ली से बाहर हैं.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने मेहता की दलील खारिज करते हुए कहा कि सीबीआई निदेशक टेलीफोन पर मामलों की जानकारी ले सकते हैं और पीठ को गुरुवार को इससे अवगत करा सकते हैं. पीठ ने मेहता को निर्देश दिया कि वह उसके समक्ष दोहपर 12 बजे तक एक ऐसे जिम्मेदार अधिकारी की मौजूदगी सुनिश्चित करे जो बलात्कार मामले और इसके बाद हुई दुर्घटना के मामले में अब तक हुई जांच की जानकारी मुहैया कराए. यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: छात्रा ने पुलिस की बोलती की बंद, कहा- शिकायत करने पर उन्नाव जैसा एक्सीडेंट तो नहीं होगा ?, देखें वीडियो

न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस भी इस पीठ के सदस्य हैं. पीठ ने कहा, ‘हम सभी मामलों को स्थानांतरित करने जा रहे हैं. हम इस संबंध में आदेश पारित करेंगे.’ शीर्ष कोर्ट ने कहा कि दोनों मामले सीबीआई को ट्रांसफर कर दिए गए हैं, इसलिए वह किसी जिम्मेदार सीबीआई अधिकारी से जानकारी हासिल करने के पश्चात दिन में बाद में आदेश पारित करेगा.

भाषा इनपुट