Unnao Case: उन्नाव में दो दलित लड़कियों की मौत के बाद कांग्रेस का बीजेपी से सवाल- क्या 'बेटी बचाओ' एक चेतावनी थी?
उन्नाव केस (Photo Credits: Twitter)

Unnao Case:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) जिले में एक खेत से बुधवार को तीन दलित लड़कियां (Dalit Girls) बेहोशी की हालत में मिलीं, जिनमें से दो की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. उन्नाव में दो दलित लड़कियों की मौत के बाद कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी (BJP) पर जोरदार हमला किया है. कांग्रेस की अलका लांबा (Alka Lamba) ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार से सवाल किया है कि क्या बीजेपी का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (Beto Bachao, Beti Padhao)  नारा राज्य में लड़कियों को अपराध से बचाने के लिए एक चेतावनी थी. उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि क्या बेटी बचाओ प्रदेश की बेटियों के लिए एक चेतावनी थी?

दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस ने साल 2017 से प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो भी चलाया, जिसमें उन्होंने यूपी में तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार से महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर सवाल किया था. यह भी पढ़ें: UP के उन्नाव में खेत में बेहोश मिलीं तीन नाबालिग दलित लड़कियां, दो की मौत तो एक की हालत गंभीर, पुलिस ने जांच के लिए गठित की 6 टीमें 

कांग्रेस का बीजेपी से सवाल

अलका लांबा ने कहा कि हाथरस की घटना के बाद अब उन्नाव, योगी सरकार इन घटनाओ पर लगाम लगाने में नाकाम रही है. ऐसा लगता है जैसे बेटी बचाओ का नारा एक तरह की चेतावनी थी. यूपी की योगी सरकार महिलाओं और लड़कियों के लिए अभिशाप बन गई है. उन्होंने आगे कहा कि अपराधी खुले घूम रहे हैं, जबकि यूपी महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बलात्कार और अपराध का केंद्र बन गया है. लांबा ने यह भी सवाल किया कि जिस लड़की की हालत गंभीर है उसे अभी तक दिल्ली के एम्स अस्पताल में क्यों नहीं भेजा गया?