UP के उन्नाव में खेत में बेहोश मिलीं तीन नाबालिग दलित लड़कियां, दो की मौत तो एक की हालत गंभीर, पुलिस ने जांच के लिए गठित की 6 टीमें 
आनन्द कुलकर्णी, SP उन्नाव (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 18 फरवरी 2021. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में दलित लड़कियों की मौत का मामला चर्चा में बना हुआ है. उन्नाव के असोहा के खेत में तीन दलित लड़कियां बेहोशी की हालात में मिली थी. जिनमें से दो की मौत हो गई है. जबकि एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस मामले के सामने आने के बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

बता दें कि पुरे मामले पर जिले के एसपी अनिल कुलकर्णी ने कहा कि असोहा थाना क्षेत्र में 3 लड़कियां अपने खेत में बेहोशी की हालत में मिलीं. दो लड़कियों को डॉक्टर ने मृत घोषित किया और एक को इलाज के लिए रेफर किया गया है. घटनास्थल पर काफी झाग पड़ा मिला, प्रथम दृष्टया जहर के कुछ लक्षण हैं। जांच के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं. यह भी पढ़ें-उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के भतीजे के लापता होने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

ANI का ट्वीट-

वहीं पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर काफी झाग पड़ा था. तीन में से दो लडकियों की मौत हो गई है. जबकि एक का इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है. यह मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है. मौके पर आईजी, डीआईजी सहित कई अफसर पहुंच गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर सच्चाई का पता लगाने में जुट गई है.