Coronavirus: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा- मैंने दिया था स्लोगन 'गो कोरोना गो' आज पूरी दुनिया में हो रहा है इसका इस्तेमाल
आरपीआई नेता रामदास अठावले (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण पूरे देश में तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहा है. इस महामारी से देश का कोई ही राज्य होगा जो अब तक बचा होगा. इस बीच इस बीमारी को भगाने के लिए पूरे देश में गो कोरोना- गो कोरोना के लोग नारे लगा रहे हैं. लोगों द्वारा लागाए जा रहे  नारों को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का एक बयान आया है. उन्होंने दावा किया है कि इस  महामारी को भगाने के लिए देश में सबसे पहले उन्होंने नारा दिया था. उस समय लोगों मेरा मजाक उड़ा रहे थे कि इस नारे से क्या यह महामारी जायेगी. लेकिन आज पूरे देश में अब उसी स्लोगन को लोग बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल  20 फरवरी को  जब देश में यह महामारी  इतने बड़े पैमाने पर इतना सक्रीय नहीं थी. उस समय केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो कुछ लोगों के हाथ में तख्ती थमा कर गो कोरोना गो के नारे लगाते नजर आये थे. उनके इस वीडियो ने बाद लोगों ने आठवले का मजाक भी उड़ाया था. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस को भगाने के लिए रामदास आठवले ने निकाला अनोखा उपाय, लगाए ‘Go Corona’ के नारे, देखें वीडियो

बता दें की भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण से 109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पूरे देश में इसके संक्रमण के कुल मामले 4,067 हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार की शाम के बाद अब तक देश में कोरोना संक्रमण के करीब 490 नये मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान इस घातक वायरस ने 26 लोगों की जान ले ली है.